धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं और सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं. अब आप मात्र 10 रूपये में भी सोना खरीद सकते हैं. जियो फाइनेंस की ओर से धनतेरस और दिवाली पर ये आकर्षक योजना पेश की गई है.
स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भी भुनाया जा सकेगा. जियो फाइनेंस एप पर स्मार्ट गोल्ड योजना में सोने के निवेश पर दो विकल्प दिए गए हैं. पहला वो कुल राशि के हिसाब से निवेश कर सकता है और दूसरा वो सोने के भार यानि की ग्राम या किलोग्राम के आधार पर निवेश कर सकता है.
सोने की भौतिक डिलिवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर की जाएगी. ग्राहक अगर चाहे तो सीधा एप से सोने के सिक्के खरीदकर होम डिलीवरी का लाभ ले सकता है. ग्राहकों का सोना सुरक्षित रखने के लिए निवेश की कीमत के बराबर 24 कैरेट सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानि की तिजोरी में रखा जाएगा. इससे सोन की चोरी का डर भी नहीं रहेगा.
जियो फाइनेंस एप पर जब चाहें तब सोने की लाइव कीमत देखी जा सकती है. स्मार्टगोल्ड दरअस्ल डिजिटल सोना खरीदने का सुरक्षित, सहज और सुविधाजनक तरीका है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड है.
ये जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है. इस कंपनी को आज ही भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी भी मिल गई है.