मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (jio) ने दिवाली के मौके पर एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत जियो सबसे सस्ता 4 जी मोबाइल फोन जियो भारत उपलब्ध करवा रही है. अब तक 999 रूपये में मिलने वाले इस फोन की कीमत में 30 प्रतिशत का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है.
दिवाली ऑफर में ये फोन आपको मात्र 699 रूपये में मिल रहा है. तो अगर आप भी लेना चाहते हैं सस्ता नया 4 जी फोन तो तुरंत ही खरीद लें. इससे अच्छा ऑफर आपको कहीं नहीं मिलेगा. इस बेहद सस्ते जियो भारत फोन को का रिचार्ज भी काफी सस्ता है.
आप इसे मात्र 123 रूपये में रिचार्ज कर सकते हैं. इस मासिक टैरिफ रिचार्ज में आपको एक महीने तक फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 14 जीबी डाटा भी मिलेगा. ये रिचार्ज दूसरे रिचार्ज की तुलना में 40 फीसदी तक सस्ता है.
Introducing JioBharat V3 and JioBharat V4 at #IMC2024#JioBharat #JioAtIMC #IndiaMobileCongress #TheFutureIsNow #JioNationBuilding@exploreIMC pic.twitter.com/QneTIftYG8
— Reliance Jio (@reliancejio) October 16, 2024
इस हिसाब से अगर आप बचत को जोड़े तो मात्र 9 महीने में ही ये फोन आपको एकदम मुफ्त का पड़ जाएगा क्योंकि अन्य कंपनियों का मिनमिम रिचार्ज 199 रूपये है. इस फोन में आप कॉलिंग के अलावा इंटरनेट का भी मजा ले सकते हैं.
इसमें 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर, जियो सिनेमा, डिजिटल भुगतान, क्यूआर कोड स्कैन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा आपको जियोपे और जिययो चैट जैसे प्री लोडेड एप्लीकेशन भी मिलते हैं. इस बेहद सस्ते 4 जी फोन को अपने नजदीकी जियो स्टोर के अलावा जियो मार्ट या फिर अमेजन से भी खरीदा जा सकता है.