Jio ने अपने यूजर्स को दिवाली गिफ्ट देते हुए दिवाली धमाका ऑफर का ऐलान कर दिया है, जियो के इस ऑफर का फायदा इन दो प्लान्स से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को मिलेगा. रिलायंस जिओ की ओर से 899 रुपये और 3599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ दिवाली ऑफर्स को जोड़ा है.

जियो का ये खास दिवाली धमाका ऑफर 25 अक्तूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच रिचार्ज करने की स्थिति में ही मिलेगा. दिवाली धमाका ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 3350 रुपये के वाउचर फ्री में दिया जा रहा है. आईये आपको बताते हैं जियो के इस दीवाली धमाका ऑफर में मिलने वाले फायदों के बारे मेंः

रिलायंस जियो के 899 और 3599 रुपये से रिचार्ज करने पर ग्राहकों को EaseMy Trip, Ajio और Swiggy जैसे ब्रांड के 3350 रुपये के बाउचर फ्री में मिलेंगे. इस ऑफर के तहत EaseMy Trip से होटल और हवाई यात्रा की बुकिंग पर 3000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर है. Ajio से 999 रुपये या उससे अधिक की शॉपिंग पर 200 रुपये की छूट है. स्विगी से खाना आर्डर करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा.

जियो दिवाली धमाका कूपन को कैसे करें प्रयोगः

  • My Jio पर ऑफर सेक्शन खोलें.
  • My winnings पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो कूपन कोड आपको दिवाली धमाका ऑफर्स के तहत मिला हुआ है उसे चुनें और कॉपी करें.
  • क्यूरेटेड पार्टनर लिंक को यूज कर, पार्टनर की वेबसाइट पर जाएं और चेकआउट के समय कोड को यूज करें .

899 और 3599 रुपये वाले प्लान में है ये फायदेः

jio के 899 रुपये वाले इस जियो प्रीमेड प्लान के साथ आपको प्रतिदिन 2GB हाईस्पीड डाटा मिलेगा. ये प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस हिसाब से ये प्लान कुल 180 GB हाई स्पीड डाटा ऑफर करता है. इस प्लान में 20 GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जाता है.

फ्री डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का फायदा मिलता है. वहीं JIO के 3599 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाता है, इसके साथ ही ये रिचार्ज प्लान प्रतिदिन 2.5GB डेटा के साथ आता है. इसके साथ ही रोज 100 SMS मिलते हैं.