Jio का दिवाली धमाका: रिलायंस जियो ने कुछ महीने पहले अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा किया था। जिसके बाद यूज़र्स की इसके ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। सस्ते प्लान्स के चक्कर में कई यूज़र्स बीएसएनएल की तरफ़ रुख़ करने लगे थे। जीयो के टैरिफ़ में औसतन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। जियो के साथ ही बाक़ी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ़ प्लान्स में बढ़ोतरी कर दी थी। यूज़र्स की नकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए जियो ने कुछ मौजूदा प्लान्स में बलदाव किए हैं। साथ ही कुछ नए प्लान्स भी लेकर आई है।

Jio का दिवाली धमाका, 101 रुपये का प्लान

जियो ने 101 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह true unlimited upgrades के फ़ायदे के साथ उतारा है। यह प्लान बेस ऐक्टिव प्लान के साथ ऐक्टिव रहता है। यह प्लान ख़रीदने पर आपको 5G एडिशनल डेटा मिलता है। ध्यान रखना है कि यह ऐक्टिव प्लान के साथ आता है। यानि इसके बेनिफ़िट्स पाने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव प्लान होना चाहिए।

आपके मौजूदा प्लान के साथ जियो का यह पैक काम करेगा या नहीं यह आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या माय जियो ऐप पर जाकर चेक करना होगा।

पहले से ऐक्टिव प्लान के साथ ही मिलेगा True unlimited 5G

101 रुपये वाला रिलायंस जियो का यह प्लान तभी काम करेगा, जब आपके पास पहले से ही एक प्लान ऐक्टिव हो। जब आप Jio True Network के साथ कनेक्ट होंगे, तो अनलिमिटेड 5G डेटा फ़ीचर भी इसमें मिलते हैं। हालांकि कई प्लान्स के साथ ही अनलिमिटेड 5G की सुविधा उपलब्ध रहती है। लेकिन सस्ते प्लान में अनलिमिटेड 5G अब नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यूज़र्स 101 रुपये का रिचार्ज करके अनलिमिटेड 5G का लाभ उठा सकते हैं।