दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ दो नए प्लान लॉंच किए हैं। इससे पहले कंपनी ने प्लान्स में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बीएसएनएल में स्विच करना शुरू कर दिया था। अब जियो ने यूज़र्स को लुभाने के लिए अपने दो नए प्लान्स को कुछ सस्ता किया है।
जियो ने दो सस्ते प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। जिनकी कीमत 899 रुपये और 999 रुपये है। इन प्लान्स में यूजर्स को लगभग 10 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। इन प्लान की वैलिडिटी 90 से 98 दिनों की है।
Jio का 899 रुपये का प्लान
जियो के इस 899 रुपये के प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जाती है। साथ ही 2 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है। इसके अलावा 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। यूज़र्स को 100 फ्री एसएमएस रोज़ाना दिए जा रहे हैं।
Jio 999 रुपये वाला का प्लान
Jio के 999 रुपये वाले प्लान में 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को डेली 2 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं। इस प्लान के साथ में JioTV और JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
BSNL का सबसे सस्ता प्लान
BSNL के अगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो उसकी कीमत 1,198 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन या 12 महीने का है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए हर महीने 300 फ्री मिनट दिए जाते हैं। इसके अलावा यूज़र्स को हर महीने 3GB हाई स्पीड 3G/4G डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में हर महीने 30 फ्री SMS की भी सुविधा मिल जाती है।