देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और vi ने अपने ग्राहकों पर 15 प्रतिशत टैरिफ में वृद्धि कर दिया है. इस बढ़ोत्तरी के कारण ग्राहक अब सस्ते ऑप्शन्स की तलाश में है इस कारण लोग BSNL स्विच कर रहे हैं. इसाी बीच BSNL ने अपनी 4G सेवाओं में विस्तार कर दिया है. और जल्द ही 5G सेवाएं भी शुरु करने जा रही है.
कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 4G और 5G सिमकार्ड भी देना शुरु कर दिया है. BSNL ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए सिम लेने के कई विकल्प दिए हैं. आप इसे बाजार में जाकर किसी दुकान से ले सकते हैं. इसे BSNL ऑफिस से लिया जा सकता है. लोग BSNL की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
अगस्त की रिपोर्ट की मानें तो जियो के ग्राहक कम हुए हैं औऱ बीएसएनएल के सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं. अब राज्य में BSNL के कुल ग्राहक 40 लाख हो गए हैं. BSNL के नए ग्राहक अपना सिम खुद ही एक्टिवेट कर सकते हैं.
इस तरह करें एक्टिवेटः
Step 1: सबसे पहले अपना BSNL सिम कार्ड अपने मोबाइल फोन में डालें.
Step 2: फोन को रीस्टार्ट करें.
Step 3: थोड़ा इंतजार करें जब तक कि आपके फोन में नेटवर्क सिग्नल न आ जाए.
Step 4: अपने फोन की फोन ऐप को खोलें.
Step 5: 1507 नंबर पर कॉल करें.
Step 6: कॉल के दौरान आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी.
Step 7: टेली-वेरिफिकेशन के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Step 8: आपको कुछ इंटरनेट सेटिंग्स मिलेंगी, जिन्हें सेव करें.
Step 9: अब आपका BSNL सिम एक्टिव हो गया है.
Step 10: आप अपने सिम कार्ड से कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.