Jharkhand Elections: दो राज्यों में हुए हाल ही में चुनाव के बाद अब दो राज्यों में और चुनाव आयोग की तरफ से एलान कर दिया गया है जिसमें झारखंड़ और महाराष्ट्र जैसे राज्य हैं. जिसके बाद सभी राजनीतिक दस के साथ गठबंधन के लिए सियासी गुणा-गणित को फाइनल करने में लगे हुई हैं. इसी बीच में दिन शनिवार को मुख्यमंत्री के आवास पर INDIA की बैठक भी हुई हैं.

झामुमो और कांग्रेस लड़ेगी 70 सीटों परः

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने इस बात का एलान कर दिया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं. लेकिन भाजपा और राजद केवल 11 सीटों पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं.

11 सीटें अन्य पार्टियों के खाते मेंः

इस मीटिंग के बाद हेमंत सोरेन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे हैं. तीनो के मिलने के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आईएनडीआईए गठबंधन की रणनीति पर चर्चा भी हुई हैं.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के हिसाब से राजद सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से खुश काफी ज्यादा नहीं है. इसी बीच नेता मनोज कुमार झा ने सीट शेयरिंग के फैसले को झामुमो और कांग्रेस का एकतरफा फैसला बताया दिया हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अभी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि राजद और सीपीआईएल से बातचीत के बाद ये भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस और जेएमएम किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड़ मुक्ति मोर्चा 43 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है तो वहीं कांग्रेस 25 से 27 सीटों पर किस्मत आजमाती हुई नजर आएगी.

वहीं राजद के खाते में 7 सीटें जाएंगी. इस बार गठबंधन में वामदल को भी शामिल किया गया है, वामदल को भी चार सीटें मिल सकती हैं. इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के झारखंड़ प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद रहें. लेकिन इस दौरान राजद और वामदल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे. इसको लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं क्योंकि राजद नेता और पूर्व में बिहार के डिप्टी सीएम रहें तेजस्वी यादव इस समय रांची में ही मौजूद हैं.