झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद आज कांग्रेस पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ये सूची जारी की गई.

इस लिस्ट में प्रदेश सरकार के वित मंत्री रामेश्वर उरांव, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अजय कुमार और कई अन्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं. रामेश्वर उरांव को उनकी मौजूदा सीट लोहरदगा से टिकट दिया गया है, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अजय कुर को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्विचम से तो ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को उनकी वर्तमान सीट जामताड़ा से टिकट दिया गया है. कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को महगामा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है, वो वर्तमान में भी इसी सीट से विधायक हैं.

बता दें कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम, कांग्रेस और आजेडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें कांग्रेस और जेएमएम ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था.

गठबंधन की तरफ से 6 सीट राजद और एक सीट लेफ्ट को दी गई थी लेकिन आज सीपीआई माले ने 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन से अलग होने के संकेत दे दिए.

राजद भी इतनी कम सीटों पर तैयार नहीं थी लेकिन किसी तरह उसे मना लिया गया है. कांग्रेस की ओर से पहली सूची जारी होने के बाद अब उम्मीद है कि बाकी बचे उम्मीदवारों की जल्द ही एक और लिस्ट जारी हो सकती है. इसे लेकर दिल्ली से लेकर झारखंड में बैठकों का दौर जारी है.

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण की अधिसूचना भी आज जारी कर दी गई. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.