जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी इस समय गाय के चमड़े से बना दो लाख की कीमत वाला बैग रखने को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसे लेकर लोग उनको सोशल मीडिया पर काफी अधिक ट्रोल कर रहे हैं.

ट्रोलिंग के बाद अब जया की ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि मैने कुछ भी गलत नहीं किया है और आगे भी गलत नहीं करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 22 सालों से पूजा पाठ कर रही हूं और इस तपस्या को कभी टूटने नहीं देंगी. साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ये बैग गाय के चमड़े से नहीं बना है.

जया किशोरी ने कहा कि जिस बैग को लेकर चर्चा हो रही है वो लेदर से नहीं बना बल्कि वो एक कस्टमाइज्ड बैग है, इसे बनाने में फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है.

जया किशोरी ने कहा कि अगर आपने मेरी बातें गौर से सुनी होगी तो मैने कभी ये नहीं कहा कि आप मेहनत करके पैसे मत कमाईये. मैने कभी नहीं कहा कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या फिर जो कुछ है उसका त्याग कर दो.

उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, एक सामान्य घर में अपने परिवार के साथ रहती हूं. मैं युवाओं से यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसे कमाएं और खुद को एक अच्छी जिदंगी दें, अपने सपनों को पूरा करें.

इस दौरान उन्होंने गीता के उपदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कभी अर्जुन से नहीं कहा कि वो वैराग्य ले लें या जंगल चले जाएं. उन्होंने कहा कि अपना कर्म करते रहिए.

जया किशोरी ने कहा कि आप लोगों की तरह मुझे भी कुछ चीजें पसंद आती हैं, मैं भी उन्हें खरीद लेती हूं लेकिन मेरे कुछ उसूल हैं, मैने कभी लेदर से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया. ये एक कस्टमाइज्ड बैग है जिसपर मेरा नाम लिखा हुआ है. मैं इसे काफी सालों से इस्तेमाल कर रही हूं.