Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था जिसमें ईशान किशन को टीम में जगह मिली थीं. लेकिन ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए बीच सीरीज में अपना नाम वापस ले लिया था. ईशान के फैसले से भारतीय क्रिकेट के कुछ लोग खुश नहीं थे. इसके बाद ईशान ने घरेलू सीरीज भी नहीं खेली थी वे हार्दिक के साथ आईपीएल की तैयारी में लगें थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से जब इस बारे में ईशान किशन के टीम में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने साफ कहा था कि ईशान किशन को टीम में वापसी करने के लिए पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
हालांकि, ईशान इसके बाद भी घरेलू क्रिकेट से दूर रहे. इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए कहा. लेकिन ईशान किश इसके बाद भी घरेलू क्रिकेट से दूर रहे.
हालांकि, उन्हें इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा और बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया.इसके कुछ दिनों के अंदर ही आईपीएल का आयोजन हुआ था, जिसमें ईशान किशन और जय शाह की मुलाकात हुई थी. उस दौरान उम्मीद जगी थी कि शायद बर्फ पिघलेगी.
लेकिन जब आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें ईशान किशन का नाम नहीं था. टी20 विश्व कप के बाद भी भारत ने कई बाइलेट्रल सीरीज खेली है, लेकिन किसी में भी ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया. लेकिन अब उनका वनवास खत्म हो गया है और उन्हें इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.
लेकिन जब आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें ईशान किशन का नाम नहीं था. टी20 विश्व कप के बाद भी भारत ने कई बाइलेट्रल सीरीज खेली है, लेकिन किसी में भी ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया. लेकिन अब उनका वनवास खत्म हो गया है और उन्हें इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन.
ऐसा है शेड्यूल :
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम दो फर्स्ट क्लास मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से 3 नवबंर के बीच मैके में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 नवबंर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा. वहीं इंडिया ए टीम 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच में हिस्सा लेगी.