रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए नए नियम आज से यानि 1 नवंबर से लागू कर दिए हैं। अब यात्री सिर्फ़ 60 दिन पहले ही ट्रेन की टिकट बुक करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने IRCTC के जरिए नई बुकिंग व्यवस्था लागू की है। बदलाव से बुकिंग प्रक्रिया को और सरल और प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है।
120 दिन पहले रेलवे में टिकट बुकिंग बंद
रेल मंत्रालय ने दो महीने पहले से ही टिकट बुक करने की प्रक्रिया को अब बंद कर दिया है। यानी अब यात्री 120 दिन पहले से अपनी यात्रा के लिए ट्रेन की टिकट को बुक नहीं कर सकेंगे। रेलवे के मुताबिक़ 120 दिनोंकीएडवांसबुकिंगमेंकाफीटिकटकैंसिलेशनऔरसीटोंकीबर्बादीहोतीथी।
आँकड़ों के मुताबिक़ 120 दिन पहले बुक हुई टिकट 21 प्रतिशत तक कैंसिल हो जाती थीं। इसके अलावा सिर्फ़ 4 से 5 प्रतिशत यात्री ऐसे होते थे जो यात्रा नहीं करते थे। यानी कई यात्री बिना कैंसिलेशन किए यात्रा नहीं करते, जिससे सीटों का दुरुपयोग होता है और ज़रूरतमंद यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती। धोखाधड़ी की संभावना भी बढ़ जाती है।
रेलवे ने बताया कि ज़्यादातर बुकिंग यात्रा से 45 दिन पहले की जाती हैं। इसलिए एडवांस बुकिंग की सीमा 120 से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। रेलवे में टिकट बुकिंग का यह नियम आज से लागू हो गया है। विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की समय सीमा अभी भी 365 दिन है। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
बुकिंग की कालाबाज़ारी को रोकने का भी प्रयास
दिवाली और छठ जैसे महापर्वों पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है। टिकट रिजर्वेशन में भी ज़बरदस्त माँग देखी जाती है। ऐसे में टिकटों की कालाबाज़ारी होती है, जिससे रेलवे को भारी नुक़सान होता है। ऐसे में एडवांस बुकिंग की सीमा घटाकर इसपर भी लगाम लगाने का प्रयास हुआ है।