इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म (IRCTC) विभाग देश दुनिया में घूमने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए आएदिन नए-नए टूर पैकेज का एलान करता रहता है. लोग इन टूर पैकेजों का जमकर फायदा भी उठाते हैं. सरकारी होने की वजह से ये बेहद भरोसेमंद भी होते हैं. ऐसा ही एक ऑफर बाली देश घूमने वालों के लिए लाया गया है.
इसके तहत आप वाजिब दाम में बाली की सैर कर सके हैं. आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है. इस दौरान यात्री कई स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे. तो अगर आप बाली घूमना चाह रहे हैं तो जान लें कि कैसे आपको बुकना है अपना टूर पैकेज.
अगर आप इंडोनेशिया के बाली घूमने का प्लान करना चाह रहे हैं तो 5 दिन और 4 रातों के इस पैकेज को पूजा स्पेशल अमेजिंग बाली एक्स मुंबई का नाम दिया गया है. इस ऑफर के तहत आपको बाली के धार्मिक तीर्थ स्थल सहित तमाम खूबसूरत जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा.
इस ऑफर के तहत सिंगल वयस्क को 99600 रूपये प्रति व्यक्ति, वयस्क जोड़े को 89900 रूपये प्रति व्यक्ति, तीन वयस्क लोगों के समूह को 89900 रूपये प्रति व्यक्ति, चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल तक ) के लिए 84700 प्रति चाइल्ड और चाइल्ड विदाउथ बेड ( 2 से 11 साल तक ) के लिए 80200 रूपये प्रति व्यक्ति देना होगा.
अपने इस बेहद आकर्षक ऑफर को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा और मांगी गई जानकारी भरकर अपना टूर पैकेज बुक करना होगा. बाली की यात्रा करने के लिए आपको फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा.
अगर समय से ना पहुंचने के कारण आपकी फ्लाइट छूट जाती है तो इसके लिए आईआरसीटीसी जिम्मेदार नहीं होगा. हवाई उड़ान के दौरान खाना और ड्रिंक्स पैकेज के आधार पर दिया जाएगा. नाबालिग बच्चों के लिए आयु का प्रमाणपत्र लाना जरूरी होगा.