शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के बीच एक ऐसी कंपनी का IPO आया जिसने बाजार में धूम मचा कर रख दी. इस IPO ने टाटा और बजाज जैसी दिग्गज कंपनियों का बोली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शेयर बाजार के निवेशकों की पसंद बने इस IPO के शेयर अब अलॉट हो चुके हैं. जिसने भी इस IPO के लिए अप्लाई किया हो वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका आलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकता है. जिन लोगों को ये शेयर मिल गए हैं उनकी तो बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योकि इसका जीएमपी 100 प्रतिशत को पार कर गया है.
वारी एनर्जीज लिमिटेड के IPO का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट और बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आधिकारिक रजिस्ट्रार है. अगर आप वारी एनर्जीज के IPO का अलॉटमें स्टेटस चेकर करना चाहते हैं तो linkintime.co.in या बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर चेक कर सकते हैं.
बीएसई की वेबसाइट पर जाकर वारी एनर्जीज आईपीओ ग्राहक आवेदन संख्या या पैन नंबर डालकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है. वारी एनर्जी का IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है.
जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि ये दोगुने दाम के आसपास लिस्ट हो सकता है. ग्रे मार्केट के अनुमान के मुताबिक वार एनर्जीज के शेयर 100 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के पर ट्रेड कर रहे हैं.
इस हिसाब से इसके शेयरों की लिस्टिंग 3000 रूपये के आसपास रह सकती है. इसमें पैसा लगाने वालों को दमदार मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है. 28 अक्टूबर को ये शेयर मार्केट में लिस्ट होगी.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)