विंड और सोलर एनर्जी क्षेत्र की एक और बड़ी कंपनी ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का IPO निवेश के लिए आज से खुल चुका है. निवेशक इसमें 8 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इसका प्राइस बैंड 275 से 289 रूपये तय किया गया है और इसकी एक लॉट में 51 शेयर होंगे.

इसकी एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 14739 रूपये का निवेश करना होगा. एंकर निवेशक 5 नवंबर से ही इसके लिए बोली लगा सकेंगे. बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है.

2395 करोड़ रूपये साइज के इस IPO में 505 करोड़ रूपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. 6 नवंबर को शाम 6 बजे तक कुल 30 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है. इसके रिटेल निवेशकों का कोटा पहले ही दिन पूरी तरह से भर चुका है.

अब सवाल उठता है कि क्या ये सोलर कंपनी वारी एनर्जीज जैसा रिटर्न देगा तो बता दें कि ग्रे मार्केट में इसका रिस्पॉन्स अच्छा नहीं दिख रहा है. सोमवार को ये 30 रूपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा जो अब गिरकर 10 रूपये के आसपास आ गया है. अनुमान तो ये भी लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग सपाट पर हो सकती है.

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटैड भारत में एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी है. ये विंड और सोलर एनर्जी का उपयोग करके पावर का उत्पादन करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है.

31 मार्च 2023 से 31 मार्च 2024 के वित्त वर्ष में ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के राजस्व में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1466.27 करोड़ और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 697.78 करोड़ रूपये था.

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी का इरादा नए इश्यू से हासिल होने वाली राशि को कर्ज के भुगतान के लिए इस्तेमाल करना है. IPO के जरिए मिलने वाले फंड का एक हिस्सा कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए भी रखा जाएगा.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)