शेयर बाजार में निवेश कर पैसे बनाने वालों के लिए मंगलवार 5 नवंबर से एक मेनबोर्ड कंपनी का IPO खुल गया है. इसका प्राइस बैंड मात्र 30 रूपये प्रति शेयर रखा गया है. इसकी एक लॉट में 500 शेयर होंगे और निवेशकों को कम से कम 15000 का इंवेस्टमेंट करना होगा.

इस कंपनी का नाम है सैगिलिटी इंडिया. ये एक यूएस बेस्ड कस्टमर कंपनी है. इसका IPO 5 नवंबर को खुल चुका है और 7 नवंबर तक निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं. इस IPO का साइज 2106.60 करोड़ है. इसके तहत सभी शेयर ऑफर फॉर सेल होंगे कोई भी फ्रेश इश्यू शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों जगहों पर लिस्ट होंगे. पहले दिन ये कुल 22 प्रतिशत भरा है. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये पूरी तरह से भर गया है, क्यूआईबी ने अभी इसमें निवेश नहीं किया है.

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की कैटेगरी में ये 0.07 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ है. इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 8 नवंबर को किया जाएगा और इसकी लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी. इसका प्राइस बैंड 28 से 30 रूपये प्रति शेयर रखा गया है.

कंपनी के कर्मचारियों को छूट दी गई है. उनके लिए कुल 19 लाख शेयर रिजर्व रखे गए हैं. कर्मचारियों को इसके प्राइस में 2 रूपये की छूट भी दी जा रही है. ग्रे मार्केट की बात की जाए तो ये नो प्रॉफिट नो लॉस पर ट्रेड कर रहे हैं.

इस हिसाब से इनकी लिस्टिंग 30 रूपये के ही आसपास हो सकती है. सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड जिसे पहले बर्कमीर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.

ये हेल्थकेयर सेक्टर के सॉल्यूशन पर फोकस करती है और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है. इस कंपनी के सभी ग्राहक अमेरिका में हैं. 31 मार्च 2024 तक कंपनी के 5 बड़े ग्राहक समूहों की सेवा का औसत कार्यकाल 17 वर्ष था.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)