IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सुर्खियों में थी और अब रिटेंशन सिल्ट आने के बाद भी यह टीम चर्चा में घिर गई है. हालांकि पहले चर्चा का विषय एमएस धोनी थे.
लेकिन अब सुर्खियों में आर अश्विन बन गए हैं. बता दें कि चेन्नई ने एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पाथिराना को रिटेन किया है. अब ऑक्शन के लिए सीएसके के पर्स में 55 करोड़ रुपये बचे हैं.
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन करीब है, और हर टीम अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है. सभी टीमों ने नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार अनुभवी भारतीय स्पिनर को अपनी टीम में वापस शामिल करने की कोशिश कर सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स समेत अन्य कई टीमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर दांव खेल सकती हैं. उनके अलावा CSK रविचंद्रन अश्विन को वापस लाने के मूड़ में दिख रही है.
अश्विन, जो पहले भी चेन्नई के लिए 8 सीजन खेल चुके हैं. एक तरफ CSK को एक टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज और एक अनुभवी तेज गेंदबाज का स्लॉट भरना है, इसलिए उम्मीद कम है कि वो किसी खिलाड़ी पर 15-20 करोड़ या उससे ऊंची बोली लगाएगी.
टीओआई के मुताबिक कुछ समय पहले अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक बार फिर अपनी पुरानी टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं. इस बीच यह भी अपडेट है
सीएसके फ्रैंचाइजी न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है. कॉन्वे अंगूठे की चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने 51.69 के औसत से 672 रन ठोक डाले थे.