क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के 18 वें एडिशन से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी कर ली गई हैं. बोर्ड के द्वारा तय 31 अक्तूबर की डेडलाइन के दिन अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी थी और आखिरकार वो पल आ गया. सभी टीमों ने बोर्ड को अपनी रिटेंशन लिस्ट को सौंप दिया हैं.

IPL रिटेंशन 2025 में टीमों ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है हालांकि कुछ बड़े नामों को रिलीज भी कर दिया है. इस रिटेंशन में कुछ हैरान करने वाले नाम रिलीज हो गए है. जिसमें से चलिए हम आपको बताते हैं. 5 बड़े कप्तान जिन्हें उनकी टीमों ने मेगा ऑक्शन के हवाले कर दिया है.

श्रेयस अय्यर :

IPL की डिफेंडिंग चैंपियन यानी पिछले सत्र की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को जिस कप्तान ने खिताब दिलाया, वहीं कप्तान अब इनकी टीम का हिस्सा नहीं होगा. अय्यर एक शानदार कप्तान रहे हैं.

लेकिन फिर भी इस शानदार खिलाड़ी की अपनी फ्रेंचाइजी के साथ, बात नहीं बन सकी और वो रिलीज कर दिए गए. इस मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज होने वाले सबसे बड़ा कप्तान माना जा सकता हैं.

ऋषभ पंत :

IPL के इतिहास में अपने करियर की शुरुआत जिस टीम के साथ की अब उसका साथ छूटने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के लिए पहले सत्र में खेल रहे है पंत को दिल्ली ने 2021 में कप्तानी भी सौंप दी थी. इसके बाद पंत लगातार दिल्ली की कप्तानी करते रहे है.

2023 में इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं ले सके. लेकिन इसके बाद पंत फिर से पिछले सीजन टीम को लीड कर रहे थे. लेकिन अब पंत के दिल्ली ने रिलीज कर दिया है. ऋषभ पंत अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे.

केएल राहुल :

IPL के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी के IPL में कदम रखने के बाद से ही केएल राहुल को उन्होंने कप्तानी सौंप दी थी.

इस स्टार बल्लेबाज ने टीम को 2022 और 2023 के सत्र में प्लेऑफ तक भी पहुंचाया. लेकिन आखिरकार अब केएल राहुल का इस फ्रेंचाइजी के साथ संपर्क टूट गया है. और फ्रेंचाइजी ने अपने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.