मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 के मेगाऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल करता है. उन्हें 10 करोड़ देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में रखा. इससे पहले शमी गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, उन्हें आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में खरीदा था.
आईपीएल2023 में पर्पल कैप विनर थे शमीः
आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रर्दशन किया था. इस दौरान उन्होंने पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने इस दौरान खेले गए कुल 17 मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टीम ने शमी को रिलीज कर दिया था, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें पिछले ऑक्शन प्राइस से 3 करोड़ 75 लाख रुपये अधिक देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
अभी हाल ही में शमी की सर्जरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब किया था. फिर उन्होंने रणजी ट्राफी में खेला और अब वो आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं, इस समय शमी पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में हैदराबाद की टीम में अपनी बॉलिंग यूनिट में एक अनुभवी गेंदबाज मिल गया है.
शमी का आईपीएल में प्रर्दशनः
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल के 110 मैचों में 127 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 4/11 रहा है. शमी ने 2426 गेंदों में कुल 3411 रन दिए हैं इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.44 और औसत 26.86 का रहा है. विकेट लेने में उनका स्ट्राइक रेट 19.1 है. कईबार देखने में आया है कि शमी अपनी स्पीड से बल्लेबाजों के अंदर भय पैदा करते हैं.