IPL AUCTION: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया। टीमों ने बढ़चढ़कर भारतीय प्लेयर्स पर बोली लगाई। नतीजतन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में ख़रीदा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफ़ी समय तक होड़ रही लेकिन आख़िर में पंजाब ने बाज़ी मारी।

अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था। जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। अय्यर को रिकॉर्ड तोड़े अभी कुछ ही मिनट हुए थे कि ऑक्शन में ऋषभ पंत का नाम बोला गया। ऑक्शन से पहले ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि पंत कई टीमों के बीच ज़बरदस्त जंग देखने को मिलेगी जो ऑक्शन में सही साबित हुई।

पंत को ख़रीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिलचस्पी दिखाई। कुछ देर बाद जब आरसीबी ने अपने हाथ खींचने तो सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री मारी। इस दौरान पंत के लिए दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त टक्कर दिखी।

पहले दिन सबसे महंगे बाइक खिलाड़ी

सबसे महँगे ऋषभ पंत रहे जिन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वेंटेश के लिये कोलकाता ने 23.75 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में ख़रीदा। युजवेंद्र चहल भी 18 करोड़ रुपये में पंजाब किग्स का हिस्सा बने। जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये देकर टीम का हिस्सा बनाया। केएल राहुल के लिये दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च किए।