IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा पैसों में रिटेन किया है. उन्हें सर्वाधिक 23 करोड़ रुपये मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का आईपीएल में शानदार प्रर्दशन रहा है.
इसके अलावा 2 और खिलाड़ी निकोलस पूरन और विराट कोहली को 20 करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं. ऐसे में हम इस पोस्ट में रिटेन होने वाले खिलाडियों के बारे में बताएंगे जो 20 करोड़ से अधिक रुपये पाए हैं.
विराट कोहलीः
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. IPL 2008 से ये खिलाड़ी इसी टीम का हिस्सा है. उन्होंने इस दौरान 252 मैच खेले हैं और इसकी पारियों में 38.66 की स्ट्राइक रेट और 131.97 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोहली एक बार फिर से आरसीबी के कप्तान बनाए जा सकते हैं.
निकोलस पूरनः
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा फैसला किया. उसने जहां एक ओर केएल राहुल कप्तान को टीम से रिलीज कर दिया है वहीं निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन किया. ऐसा माना जा रहा है कि पूरन ही टीम के अगले कप्तान होंगे. IPL 2024 में पूरन ने 14 मैच खेले थे और 6 बार नाबाद रहते हुए 62.38 की शानदार औसत से 449 रन बनाए थे , इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 178.21 थी.
हेनरिक क्लासेनः
आईपीएल 2025 में SRH फाइनल तक पहुंची थी, क्लासेन ने इस दौरान 16 मुकाबले खेले थे, इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए 39.92 की शानदार औसत से 479 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 171.07 थी. IPL 2023 में उनके बल्ले से 12 मैच में 177.08 की औसत से 448 रन निकले थे. उनके अलावा SRH ने पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये, नितीश रेड्डी को 6 करोड़ और ट्रेविस हेड को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.