इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. दो दिन तक चले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे. जहां एक और ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं.

दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर श्रेयस बने. जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा. वहीं दूसरी ओर एक ऐसा देश ऐसा भी रहा है, जिसका कोई भी खिलाड़ी नहीं बिका. सबसे बड़ी बात तो ये रही कि इस देश के 12 खिलाड़ी नीलामी के दौरान उतरे थे, लेकिन 2 खिलाड़ियों को छोड़कर किसी और का नाम भी बोली के लिए नहीं लिया गया.

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश भी हो रहा साइडः

ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस देश को चुपचाप साइड लाइन कर दिया गया. बांग्लादेश जहां पर तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार का मामला काफी गहराता जा रहा है. हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू पुजारी और इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया गया है जिस पर गिरफ्तार मचा हुआ है. इसी बीच IPL का मेगा ऑक्शन आ गया, जिसमें 12 बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

इनमें मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन का नाम ही बोली के लिए आया था, लेकिन उन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा. बाकी 10 खिलाड़ियों में लिटन दास, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन साकिब जैसे स्टार भी शामिल रहें. मगर इनमें से किसी का नाम बोली तक नहीं पहुंचा. ऐसे में उनको कोई भी खरीदार नहीं मिला.

इस तरह कह सकते हैं कि पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश भी अब साइड लाइन होता जा रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स पर भी IPL में बाहर रहने का खतरा मंडरा सकता है.

एक ही सीजन खेल सकें पाकिस्तानी क्रिकेटरः

गौरतलब है कि IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. तब पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे. 2008 आईपीएल सीजन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है. इस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था.
आईपीएल के पहले सीजन में 11 पाकिस्तानी खिलाडियों ने धमाल मचाया था. ये प्लेयर सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, उमर गुल, कामरान अकमल, युनुस खान खान, सोहेल तनवीर, मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक, शाहिद आफरीदी और मिस्बाह उल हक है.