इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 से पहले ही सारी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दी है. जिसके बाद सभी टीमों ने ऑक्शन की जोरो-शोरो से तैयारी भी शुरु कर दी है. 2025 में होने वाले IPL के मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम मुंबई इंडियंस ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया है. जिसके बाद उनको अब और खिलाड़ियों का जरुरत है. तो चलिए आपको बताते है कि 2025 में होने वाले IPL में टीम मुंबई इंडियंस की टीम में कौन-कौन रहने वाला हैं.

रोहित बटलर करेंगे ओपनिंग:

मुंबई इंडियंस में ओपनिंग रोहित शर्मा का करना तय है लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स ने RTM का उपयोग नहीं करती है तो टीम मुंबई इंडियंस जोस बटलर को अपनी टीम में लेकर ओपनिंग करा सकती हैं.

मिडल ऑर्डर में विस्फोटक खिलाड़ी की एंट्री:

बता दे की टीम मुंबई इंडियंस के तीसरे बल्ले बाज सूर्यकु्मार यादव रहेंगे. इसी के साथ ही चौथे नंबर पर तिलक वर्मा और पांचवे नंबर पर ग्लेन मेक्सवेल को मैदान में उतारा जाएगा.

ऑलराउंडर्स की भरमार:

जिसके बाद मैदान में छठे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या को भेजा जाएगा. इसके अलावा सातवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को उतारा जाएगा जो कि स्पिन की भूमिका को काफी बखूबी निभाते हैं.

दमदार होगी गेंद बाजी:

बता दें की टीम मुंबई इंडियंस अपनी स्पिन बॉलिंग को सुधारने के लिए टीम में युजवेंद्र चहल को भी शामिल कर सकती है. जिसके बाद दूसरे नंबर पर टीम बुमराह को बॉलिंग करने का मौका दे सकती है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर पेसर भुवनेश्वर कुमार को भेजा जाएगा.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की सबसे मजबूत प्लेइंग 11:

सबसे मजबूत प्लेइंग में रोहित शर्मा, जोस बटलर (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ग्लेन मेक्सवेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्नर कुमार, ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल किया गया हैं.