IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए साल 2024 का आईपीएल सत्र काफी चुनौतीपूर्ण रहा था. टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस में चले गए थे. इसके बाद टीम ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को कमान सौंपी थी. लेकिन अब सूत्रों से खबर आ रही है कि इस बार आईपीएल सीजन में शुभमन गिल की जगह अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

टीम की तरफ से नए साल 2025 के दिन ये संकेत दिया गया था. बता दें कि राशिद खान मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा कीमत में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी थी. टीम ने राशिद को 18 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया गया था.

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट ने मचाई खलबलीः

नए साल 2025 के दिन गुजरात ने एक्स पर एक पोस्ट पर लिखा, एक क्लीन स्लेट. एक नई कहानी. इस पोस्ट में गौर करने वाली बात ये रही है कि टीम ने राशिद खान की 19 नंबर की जर्सी की तस्वीर को साझा किया. इसके बाद से ही राशिद खान के कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई. हालांकि अभी कप्तानी को लेकर टीम की तरफ से किसी भी तरह का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.

पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी गुजरातः

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. टीम ने पहले सीजन में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने साल 2022 यानी अपने पहले ही सीजन में खिताबजीता था.

इसके बाद अगले सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि इस बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था. साल 2024 के सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.