इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2025 ) के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट आज जारी कर दी है. प्लेयरों की नीलामी इसी साल नवंबर-दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है. आइये जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजियों की रिटेन लिस्ट के बारे में. किसने किसे किया बाहर और किसे रखा साथ.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही खिलाड़ियों के रिटेशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. अगर कोई टीम 6 से कम खिलाड़ी रिटेन करती है तो ऑक्शन के दौरान उसे राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ में, रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ में, मथीसा पाथिराना को 13 करोड़ में, शिवम दुबे को 12 करोड़ में और ऋतुराज गायकवाड को 18 करोड़ में रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ में, रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ में, तिलक वर्मा को 8 करोड़ में, सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ में और हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ में, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल को 16.5 करोड़ में, राशिद खान को 18 करोड़ में, साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ में, शाहरूख खान को 4 करोड़ में और राहुल तेवतिया को भी 4 करोड़ में रिटेन किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में, मयंक यादव को 11 करोड़ में, रवि बिश्नोई को 11 करोड़ में, आयुष बदोनी को 4 करोड़ में और मोहसिन खान को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 18 करोड़ में, हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ में और नितीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया है.
रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली को 21 करोड़ में, रजत पाटीदार को 11 करोड़ में और यश दयाल को 5 करोड़ में रिटेन किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन को 12 करोड़ में, रिंकू सिंह को 13 करोड़ में, आंद्रे रसेल को 12 करोड़ में, वरूण चक्रवर्ती को 12 करोड़ में, हर्षित राणा को 4 करोड़ में और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 18 करोड़ में, याशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ में, रियान पराग को 14 करोड़ में, धु्रव जुरेल को 14 करोड़ में, शिमरॉन हेटमायर को 11 करोड़ में और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है.
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है.