हाल ही में हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स ने एक बेतरीन टीम को तैयार कर लिया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ कई घातक गेंदबाजों को भी शामिल किया है. टीम राजस्थान रॉयल्स पिछले IPL में के खिताब को पाने में असफल रही थी. लेकिन इस बार टीम ने खिताब को जितने के इरादे से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया है. तो चलिए आपको भी बताते है कि इस बार राजस्थान रॉयल्स किन पांच प्लेयर को खरीदने के लिए अपना खजाना खोला हैं.
IPL 2025: RR के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
जोफ्रा आर्चर :
IPL 2025 के लिए टीम राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर पर सबसे बड़ी बोली लगाई है. जो कि एक बेहतरीन और घातक गेंदबाज है. इनका ऑक्शन में बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था लेकिन टीम राजस्थान रॉयल्स ने इनको 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. जो कि एक अच्छा निर्णय हैं.
तुषार देशपांडे :
तुषार देशपांड चेन्नई सुपर किंग्स के एक स्टार बल्लेबाद रहे है. इसी के साथ ही यह गेंदबाजी भी काफी कमाल की करते है यह लगभग 140 km की रफ्तार से गेंदबाजी करते है. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने इनको 6.50 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं.
वानिंदु हसरंगा :
राजस्थान रॉयल्स ने वानिंदु हसरंगा के लिए भी बड़ी बोली लाई है टीम ने इस खिलाड़ी को 5.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं. बता दें कि इनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये ही था.
महीश तीक्ष्ण :
टीम ने महीश तीक्ष्ण पर भी काफी बड़ी बोली लगाई है. इस खिलाड़ी का बेस प्राइज भी 2 करोड़ रुपये ही था लेकिन टीम ने इस खिलाड़ी को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा हैं.
नीतीश राणा :
नीतीश राणा KKR के कप्तान रह चुके है. लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने इनको अपने साथ जोड़ लिया है. इनके बेस प्राइज की बात करें तो वह 1.50 करोड़ रुपये था. लेकिन टीम ने इनको 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा हैं.
ये भी देखें: TATA Nexon पर मिल रहा साल का सबसे ऑफर, कंपनी दे रही 2.85 लाख की छूट, लिमिटेड बचा है स्टॉक