IPL 2025 Auction list: सऊदी अरब के जेद्दा में 24और 25 नवंबर को IPL2025 का मेगा ऑक्शन होने वाला है. जिसमें 1574 खिलाड़ियों की लिस्ट में बेन स्टोक्स का गायब है. वहीं. भारत के विकेटकीपर बल्ले बाज ऋषभ पंत ,केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था. इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपए में लिस्ट किया हैं.

म‍िचेल स्टार्क ने 2 करोड़ रुपए में किया खुद को ल‍िस्ट

मिचेल स्टार्क जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनको 2024 में केकेआर ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में वापस आ गए हैं.

जोफ्रा आर्चर भी उसी बेस प्राइस पर सूची में हैं, उन्होंने 2023 के बाद से आईपीएल में नहीं खेला है, वो आख‍िरी बार मुंबई इंडियंस के लिए केवल पांच मैचों में खेलते दिखाई दिए थे.

IPL के म‍िनी ऑक्शन के लिए बदल गया नियम

इस साल संशोधित किए गए आईपीएल नियमों के अनुसार यद‍ि कोई विदेशी खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन के लिए रज‍िस्ट्रेशन नहीं करता है, उनको मिनी नीलामी के लिए पंजीकरण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

केवल खिलाड़ी के होम बोर्ड द्वारा पुष्टि की गई चोटों और/या मेड‍िकल कंडीशन के मामले में अपवाद के साथ यह बदलाव खिलाड़ियों को मिनी-ऑक्शन को टारगेट करने से हतोत्साहित करने के लिए किया गया था, जहां मार्की खिलाड़ियों के लिए बोलियां आम तौर पर मेगा ऑक्शन की तुलना में अधिक होती हैं.

आईपीएल में रिटेन हो सकते हैं मैक्स‍िमम 6 ख‍िलाड़ी

आईपीएल ने इस बार टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है. इनमें से अधिकतम पांच को कैप किया जा सकता है और अधिकतम दो को अनकैप किया जा सकता है.

छह खिलाड़ियों को या तो नीलामी से पहले ही रिटेन किया जा सकता है, या नीलामी में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्पों का उपयोग करके वापस खरीदा जा सकता है, या दोनों का संयोजन किया जा सकता है.