भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया है. मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी आरब की राजधानी जेद्दा में किया जाने वाला है. इस ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है. जिसमें 1156 भारतीय खिलाड़ी है और 409 खिलाड़ी विदेशी है. इन खिलाड़ीयों में 320 कैप्ड, 1,224 अनकैप्ड और एसोसिएड नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं. बता दे की इन खिलाड़ियों में लगभग 320 खिलाड़ीयों की किस्मत चमक सकती है. जिसमें 70 विदेशी स्लॉट है.
इन प्लेयर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के पास लगभग 641.5 करोड़ रुपये है. हर एक फ्रेंचाइजी के स्क्वॉड में अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी ही हो सकते है.
ऑक्शन से पहले 46 खिलाड़ी हुए रिटेनः
अभी हाल ही में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने 46 खिलाडियों को 558.5 करोड़ में रिटेन किया है. इसमें एक फ्रंचाइजी के पास 120 करोड़ रुपये रहे है. साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक रहे है. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 23 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये दिए. मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ में रिटेन किया.
पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा बजटः
पंजाब किंग्स नीलामी में सबसे ज्यादा बजट के साथ ऑक्शन के साथ उतरेगी. सबसे ज्यादा बजट 110.5 करोड़ रुपये पंजाब के पास है. पंजाब ने रिटेंशन में सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये और दो खिलाड़ियों को बरकरार रखा. पंजाब ने अनकैप्ड शशांक सिंह पर 5.5 करोड़ और प्रभासिमरन सिंह पर चार करोड़ खर्च किए. पंजाब के पास ऑक्शन में अब चार आरटीएम कार्ड मौजूद है. एक टीम अधिकतम 6 प्लेयर ही रिटेन कर सकती थी. जिन टीमों ने 6 से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, उन्हें नीलामी में आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
राजस्थान रॉयल्स बजट के मामले में सबसे पीछेः
राजस्थान रॉयल्स नीलामी में सबसे कम बजट के साथ उतरेगी. आरआर के पास 41 करोड़ रुपये का ही बजट है. आरआर उन दो टीमों से एक है जिस टीम ने सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कप्तान संजू सैमसन और ओपनर यशस्वी जायसवाल पर 18-18 करोड़ रुपये खर्च किए.
वहीं अगर दूसरी टीम की बात की जाए तो केकेआर दूसरी वो टीम है जिसने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर के पास 51 करोड़ रुपये का बजट है. दोनों ही टीमों के पास नीलामी के दौरान आरटीएम कार्ड नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी आरटीएम के जरिए पिछले खिलाड़ी वापस जोड़ सकती है.
नीलामी में उतरेंगे ये भारतीय सितारेः
मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय सितारे भी उतरेंगे. पंत दिल्ली कैपिटल्स, राहुल लखनऊ और अय्यर केकेआर के कप्तान थे. अय्यर के नेतृत्व में भी केकेआर ने ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी नीलामी में किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे.