IPL 2025 Auction: IPL2025 की नीलामी पूरी हो चुकी है. इस नीलामी में कई ऐसे गेंदबाज रहे है. जिनको उम्मीद से अधिक पैसा मिला तो कुछ गेंदबाजो को बहुत ही कम पैसों में खरीदा गया हैं. ऐसे में आज हम आपको IPL2025 नीलामी के सबसे मंहगे टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

IPL 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला हैं. फ्रेंचाइजी ने दिल खोलकर तेज गेंदबाजों के लिए पैसा लुटाया. आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2025 नीलामी में टॉप-5 सबसे महंगे तेज गेंदबाज कौन रहे? इस लिस्‍ट में जिन गेंदबाजों का नाम शामिल है, उनके बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी सीजन में ये पांचों अपनी रफ्तार और स्विंग का ‘कॉकटेल’ लगाएंगे. चलिए जानते हैं.

1 – अर्शदीप सिंह – भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले पहले गेंदबाज हैं. अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ था. उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.45 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इसके बाद उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और 18 करोड़ में उन्हें खरीद लिया.

2 – युजवेंद्र चहल – टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 की नीलामी के सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ में खरीद लिया. उन पर नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई थी.

3-ट्रेंट बोल्‍ट – न्‍यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट की मुंबई इंडियंस में वापसी हो चुकी है. मुंबई ने नीलामी में 12.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कीवी गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब मुंबई में जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बनाकर बल्‍लेबाजों के मन में खौफ पैदा करेंगे.

4-जोफ्रा आर्चर – इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अंतिम समय में नीलामी में शामिल हुए और उनका प्रभाव फ्रेंचाइजी के बीच देखने को मिला. आर्चर को खरीदने की होड़ मची, जिसमें अंत में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बाजी मारी. रॉयल्‍स ने इंग्लिश गेंदबाज को 12.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनाया.

5-जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2025 नीलामी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. वो आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं.