IPL 2025: बिहार का लाल अब आईपीएल में महज 13 साल की उम्र में ही एंट्री मारने वाला है. महज 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू करने के बाद अंडर 19 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.
गौरतलब है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रुप में वैभव सूर्यवंशी का ही नाम रहेगा. 13 साल के वैभव बिहार रणजी टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं. जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो उनका प्रयास हर गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने का होता है. वो सिर्फ बैटिंग में ही नहीं बल्कि बॉलिंग करने की भी क्षमता रखते हैं.
वे लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. वैभव का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए चयनित खिलाडियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वैभव के अलावा इस ऑक्शन लिस्ट में पिछली बार केकेआर की टीम में शामिल शामिल साकिब हुसैन, बिहार की तरफ से घरेलू मुकाबला खेलने वाले बिपिन सौरभ और हिमांशु सिंह का भी नाम शामिल है. इन सभी लोगों को बेस प्राइस 30 लाख रुपये ही है.
वैभव के नाम कई रिकार्ड दर्जः
27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल जनवरी में बिहार के लिए अपना पहला रणजी मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था. इसके बाद वैभव का चयन टीम इंडिया ए में आस्ट्रेलिया दौरे के खिलाफ किया गया था. यहां पर उन्होंने अपने बल्ले से गजब का प्रर्दशन किया था.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वैभव ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए महज 58 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. वैभव की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थें. अब वैभव का चयन आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है. इसके अलावा उनके नाम कई और रिकॉर्ड दर्ज हैं.