इस दिवाली अगर अपने भविष्य के लिए बचत करने का प्लान कर रहे हैं तो आप भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीपीएफ अकाउंट को खोलकर अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए बचत कर सकते हैं. इस अकाउंट में आपको कई तरह के लाभ भी मिलेंगे जिसमें टैक्स की छूट भी शामिल है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट एक छोटी बचत योजना है जो लॉन्ग टर्म में आकर्षक रिटर्न देती है. पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है लेकिन इसे 5 साल के ब्लॉक पीरियड में अनिश्चित काल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. ये आपके रिटायरमेंट का बेहतरीन विकल्प बनता है.
अगर आप पीपीएफ फंड में ही महीने 12500 रूपये का निवेश करते हैं तो आप निवेश अवधि में 41 लाख तक का फंड बना सकते हैं. इस बचत खाते में एक वित्तीय वर्ष के भीतर आपको न्यूनतम 500 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा करने की छूट रहती है.
अगर आप हर महीने 12500 रूपये जमा करते हैं तो आप एक साल में 01 लाख 50 हजार रूपये जमा कर पाएंगे जोकि इसकी तय जमा सीमा का अधिकतम अमाउंट होगा. इस हिसाब से 15 साल तक लगातार जमा करने पर आपके कुल 22 लाख 50 हजार रूपये जमा होंगे.
इस रकम पर सरकार 7.1 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज देगी. इस हिसाब से 1818209 रूपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. अगर आप 15 साल बाद इस अमाउंट को निकालेंगे तो आपको 4068209 रूपये का मैच्योरिटी अमाउंट प्राप्त होगा. अगर आप अपने अकाउंट को अगले 15 सालों के लिए बढ़ाते हैं तो तो पूरे 30 सालों में आपको 1.5 करोड़ रूपये तक मिलेंगे.
पीपीएफ अकाउंट पर आपको कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. पीपीएफ अकाउंट केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है जिसकी वजह से ये एक सुरक्षित इनवेस्टमेंट विकल्प है.
ये अकाउंट करदाताओं के लिए के बीच काफी लोकप्रिय है, इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसमें मिलने वाली टैक्स छूट है. इसमें आपको आईटी अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत प्रति वित्तीय वर्ष 1.5 लाख रूपये तक कर कटौती योग्य है. इसमें निवेश से उत्पन्न ब्याज और पीपीएफ मेच्योरिटी अमाउंट भी पूरी तरह से कर मुक्त है.