INDvsSA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (10 नवंबर) को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला टी20 मुकाबला 61 रनों जीता था. अब भारतीय टीम का लक्ष्य दूसरे मुकाबले को जीत कर चार टी20 मैच की सीरीज में 2-0 से लीड लेने पर होगा. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

INDvsSA पहले मैच में बिखर गया था भारत का मिडिल ऑर्डर :

डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की थी. इस मैच में संजू सैमसन ने तूफानी शतक लगाया था. इसके बाद तिलक वर्मा ने जरूर 18 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उन्हें इस तरह की शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है.

कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. भारतीय मध्यक्रम कागजों पर मजबूत नजर आता है लेकिन पहले मैच में वे साझेदारी निभाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.

भारत ने 36 रन के अंदर छह विकेट गंवाए जिसके चलते वह आठ विकेट पर 202 रन तक ही पहुंच पाया. इससे भारत के मध्य और निचले क्रम की कमजोरी भी उजागर हुई.

INDvsSA अभिषेक शर्मा को दूसरे मैच से किया जाएगा ड्रॉप?

दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जगह दूसरे खिलाड़ी को भी मौका दिया जा सकता हैं. रमनदीप सिंह और जितेश शर्मा के रुप में भारत के पास दो अच्छे विकल्प मौजूद हैं.

ऐसे में अभिषेक शर्मा की जगह इन दोनों में से किसी एक को खिलाया जा सकता हैं. यदि जितेश के टीम में जगह दी जाती है तो फिर उनसे ओपन भी कराया जा सकता है. भारतीय टीम में इसके अलावा और किसी भी बदलाव की गुंजाइश कम ही हैं.