INDvsAUS: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक पर आउट हो गए. यशस्वी आउट होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी केएल राहुल के पास पहुंचे और DRS लेने के लिए पूछा.
इस पर केएल राहुल ने DRS लेने से मना कर दिया. जिसके बाद यशस्वी मायूस हो गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. दरअसल, एलिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए.
जायसवाल ने स्ट्राइक ली और मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की जिम्मेदारी ली. स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट किया. जायसवाल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल से डीआरएस लेने के लिए सलाह ली.
केएल राहुल ने DRS के लिए किया मना:
थोड़ी देर चर्चा करने के बाद जायसवाल को निराश होते हुए देखा गया. यशस्वी जायसवाल को मायूस पवेलियन की तरफ लौटते हुए देखा गया. केएल राहुल के साथ बातचीत के दौरान भी उन्हें निराश देखा गया. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने पर ऐसा लग रहा है कि वह रो रहे हैं. हालांकि, गोल्डन डक पर आउट होने के बाद निराश जरूर थे.
ऐसा रहा पहला दिन:
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन के खेल की बात की जाए तो भारतीय टीम 180 रन बनाकर सिमट गई. नीतीश रेड्डी भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 42 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 37 और गिल ने 31 रन की पारी खेली. मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.