INDvsAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया हैं पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसका जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 67 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं इस तरह भारतीय टीम के पास अभी भी 83 रंनो की बढ़त बाकी हैं.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. हालांकि जसप्रीत बुमराह का यह फैसला भारतीय टीम के लिए सही नहीं साबित हुआ. उसकी शुरुआत खराब रही. केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और डेब्यूटेंट नितीश रेड्डी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया और पूरी टीम 49.4 ओवर में सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड़ ने ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. पैंट कमिंस और मिचेल मार्श ने भी क्रमशः 67 और 12 रन देकर 2-2 विकेट लिए.
INDvsAUS: पहले दिन का खेल खत्म ऑस्ट्रेलिया स्कोर 67/7
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का आखिरी ओवर कप्तान जसप्रीत बुमराह लेकर आये. लेकिन वह अपनी आखिरी गेंद पर पंजा खोलने से चूक गए. उनकी आखिरी गेंद स्लोअर थी. मिचेल स्टार्क ने डिफेंस किया. गेंद हवा में उछली बुमराह पूरा दम लगाकर दौड़े लेकिन गेंद से कुछ इंचों से दूर रह गए.
यदि वह मिचले स्टार्क का कैच पकड़ लेते तो इस पारी में उनका पाँचवाँ विकेट होता. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन था.