दिसंबर के महीने में IPO का मेला लगा हुआ है. एक के बाद कंपनियां अपना IPO लेकर बाजार में आ रही हैं. इस महीने कई IPO लिस्ट हो चुके हैं तो कई निवेशकों के लिए खुले हुए हैं. कुछ अभी खुलने बाकी हैं जिसमें से एक है इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी का IPO.

ये कंपनी ट्रैक्टर सहित अन्य हार्वेसटिंग एक्विपमेंट बनाती है. इंडो फार्म कंपनी का IPO 31 दिसंबर को खुल रहा हैऔर निवेशक इसमें 02 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. इस IPO का साइज 260.15 करोड़ रूपये होगा.

इस इश्यू के जरिए कंपनी फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों को जारी करेगी. इस IPO के जरिए कंपनी 86 लाख फ्रेश शेयर और 35 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेगी.

इस कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है. इसकी एक लॉट में 69 शेयर होंगे और इसका प्राइस बैंड 204 रूपये से लेकर 215 रूपये रखा गया है. इसकी एक लॉट लेने के लिए निवेशकों को 14835 रूपये का निवेश करना होगा.

ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां पर अब तक कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन दिखाई दे रहा है. इसके शेयर 21 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, हालांकि ग्रे मार्केट में शेयरों के भाव लगातार बदलते रहते हैं.

इंडो फार्म कंपनी के आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित रहेगा.

इंडो फार्म कंपनी ट्रैक्टर सहित अन्य हार्वेसटिंग इक्विपमेंट का उत्पादन करती है. कंपनी के इंडो फार्म और इंडो पावर नाम से दो ब्रांड है. कंपनी अपने उत्पादों को नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों में निर्यात भी करती है.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)

WhatsApp पर chatGPT हुआ लाइव, कैसे AI चैटबॉट से चैट? फॉलो करें ये स्टेप्स