आप सभी भरातीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को तो जानते ही होंगे, जिन्होंने इंग्लैड के खिलाफ खेले जाने वाले T20 सीरीज से पहले ही अपने सभी फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल बात यह है कि यह बल्लेबाज बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है. जिसकी शुरुआत उनकी सगाई से कि जा चुकी है. बता दें कि क्रिकेट रिंकू ने UP के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. जिसकी खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

25 साल में बनी प्रिया सरोज सांसद :

जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी की टिकट 2024 में प्रिया सरोज UP के मछलीशगर से लोकसभा की सीट से चुनाव जीती थी। प्रिया सरोज के पिता भी 1999, 2004 और 2009 में मछली शहर से सांसद रह चुके है। बता दें कि प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी है। प्रिया सरोज देख की देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं.

हाल ही में खरीदा था आलीसान घर :

हाल ही में रिंकू सिंह ने अपने लिए एक बेहद आलीसान बंगला खरीदा था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी. सूत्रों की से मिली जानकारी के मुताबिक घर खरीने का कारण उनकी होने वाली शादी हो सकती है. लेकिन अभी इन दोनों कप्लस की शादी की डेट किसी के भी सामने नहीं आई हैं.

IPL आक्शन से मिले 13 करोड़ रुपये :

रिंकू सिंह के जीवन से एक बात तो सीखी जा सकती है कि अगर मेहनत की जाए तो सफलता जररु मिलती है। आज यही कारण है कि एक सिलेंडर बेचने वाला लड़का आज करोंड़ो की जिंदगी बीता रहा है। बता दें कि रिंकू सिंह को IPL में पिछले साल लगभग 55 लाख रुपये मिले थे. लेकिन इस बार साल 2025 में उनकों कुल 13 करोड़ रुपये मिले है। इसी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो वह टी 20 फॉर्मेट में अपनी जगह बना चुके हैं.