Indian Railway: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जहां एक ओर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं. जिससे देश भर से लोगों को त्योहार में अपने घर पहुँचने में आसानी हो.

लेकिन दिवाली और छठ पूजा के मौके पर ट्रेन में भीड बढ़ती जा रही हैं. साथ-साथ प्लेटफॉर्म में भी लोगों को छोड़ने के लिए आने वालों की संख्या और बढ़ जाती है. प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है.

प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध

सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर सहित चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है.

दिवाली और छठ पूजा के दौरान 8 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध तुरंत प्रभावी है. वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी ज़रूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

8 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

सेंट्रल रेलवे ने कहा कि आज से लेकर 8 नवंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध दिवाली और छठ पूजा में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए लगाया गया. यह प्रतिबंध अस्थायी है.