यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस बदलाव के तहत अब आप 4 महीने पहले अपना रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे, इसकी जगह अब आप यात्रा तिथि को छोड़कर 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन करा सकेंगे.
रेल मंत्रालय की ओर से इस नए नियम को लेकर गुरूवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. आरक्षण से जुड़ा रेलवे का ये नया नियम आगामी 01 नवंबर 2024 से लागू कर दिया जाएगा. अभी रेलवे में 120 दिन पहले आरक्षण वाला नियम चल रहा है जोकि बहुत जल्द इतिहास बन जाएगा.
भारतीय रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 01 नवंबर 2024 से यात्री ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. हालांकि 120 दिनों के नियम के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक बुक किए गए सभी रिजर्वेशन टिकट मान्य रहेंगे, इस नए नियम का उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
रेलवे ने ये भी बताया कि ताज जैसी कुछ दिनों के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, ताज और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण के लिए समय सीमा पहले ही कम है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन वाला नियम पहले की तरह ही लागू रहेगा उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
रेलवे के इस नए नियम के लागू होने के बाद रेलवे से यात्रा करने वालों को एडवांस बुकिंग के लिए अब समय कम मिलेगा, इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो वेटिंग टिकट इस चाह में करा लेते हैं कि यात्रा के समय तक वो कंफर्म हो जाएगा. आज भी देश के तमाम ऐसे व्यस्त रूट हैं जिनमें 4 महीने पहले ही रिजर्वेशन फुल हो जाता है.
ऐसी स्थिती में 2 महीने पहले टिकट कराने वाले नियम से टिकट बुकिंग काउंटर पर भीड़ और भी बढ़ेगी. बता दें कि रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत तमाम नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं और स्टेशनों का भी निर्माण और सुंदरीकरण किया जा रहा है.