पूरी दुनिया में साइबर अपराध तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस समय भारत में भी साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती है कि लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने बैंक अकाउंट को खाली करा देते हैं. इसके बाद उनको अपनी गलती का अहसास होता है.

भारत सरकार की चेतावनी

ये अपराधी अक्सर लोगों को धमकाते हैं कि अगर उन्होंने पैसे नहीं भेजे तो उन्हें डिजिटल गिरफ्तारी हो जाएगी. अक्सर देखने में आता है कि ये लोग विदेश में रहकर य़े काम करते हैं ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें. हाल ही में भारत सरकार और दूरसंचार विभाग ने लोगों को इंटरनेशनल फोन कॉल्स से सतर्क रहने को कहा है.

इन नंबरों से रहें बचकरः

भारत सरकार ने लोगों को ऐसे फोन नंबरों से बचने और सावधान रहने की सलाह दी गई है. जिनका कोड +77, +89, +86, +84 है. ये नंबर साइबर अपराधियों के हो सकते हैं. दूरसंचार विभाग और TRAI ने लोगों से ऐसे कॉल के बारे में शिकायत करने को कहा है. आप संचार साथी पोर्टल पर इन नंबरों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे भारत सरकार इन नंबरों को ब्लॉक कर सकती है और दूसरे लोगों को बचा सकती है.

भारत सरकार

छात्र के साथ हुआ धोखाः

हाल ही में एक 25 साल के छात्र के पास फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को एक सरकारी एजेंसी, TRAI का पुलिस अधिकारी बताया. धोखेबाज ने उस छात्र को खूब धमकाया कि उसके फोन नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. ऐसे में अगर वो पुलिस से एक सार्टिफिकेट नहीं लेता है तो उसका नंबर बंद कर दिया जाएगा.

छात्र इस दौरान सहम गया और अपने बैंक खाते के बारे में साइर अपराधी को जानकारी दे दी. बाद में उसको पता चला कि उसके साथ फ्राड हो गया है. भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के पहले दस महीनों में साइबर अपराधियों ने करीब 2140 करोड़ रुपये की ठगी की है. ये अपराधी खुद को ईडी, सीबीआई, पुलिस या आरबीआई अधिकारी होने का हवाला देते हैं और लोगों को चूना लगाते हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनाएंगे मुस्लिम धर्म, साथी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा!