देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ऐसी CNG कार की परिभाषा ही बदल कर रख दी। Nexon iCNG में टाटा ने ज़बरदस्त फ़ीचर्स दिए हैं जो आमतौर सीएनजी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन टाटा मोटर्स ने इस धारणा को बदला है और फ़ुल फ़ीचर्स के साथ CNG कार Nexon iCNG को लांच किया। आकर्षक लुक के साथ यह एसयूवी दमदार इंजन से लैस है।

Tata Nexon CNG

टाटा की CNG कार Nexon CNG में किसी भी फ़ीचर्स की कमी नहीं मिलने वाली है। ग्राहकों को इसमें कुल 8 वैरिएंट मिलने वाले हैं। लुक और डिज़ाइन में इस एसयूवी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फेसलिफ्ट मॉडल जैसी ही है। जिसमें स्प्लिटहेडलैंप सेटअप दिया गया है। हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ ट्रिपोजॉइडल  हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आरपार एक मोटी प्लास्टिक पट्टी लगी हुई है।

पॉवर और माइलेज

Nexon CNG में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है। जो 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने इसमें भी अपने डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यानी कार में दो छोटेछोटे सीएनजी सिलिंडर का प्रयोग किया गया है। जिससे आपको पर्याप्त बूट स्पेस मिल जाता है। सीएनजी मोड में 99 bhp की पॉवर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये सीएनजी यसयूवी 24 किमी/किग्रा का माईलेज देगी।

फ़ीचर्स

टॉप स्पेक Nexon में 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्युरीफायर मिलते हैं। सेफ्टी में 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसऑफिक्स के साथसाथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।

कीमत

टाटा nexon cng के प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम क़ीमत की शुरुआत 8.99 लाख से शुरू होकर 14.59 लाख रुपए तक जाती है।