उत्तर प्रदेश

अमेरिका जैसी सड़कें: देश रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में बीते कुछ समय में काफ़ी सुधार आया है। एक बाद एक नए हाईवे बनते जा रहे हैं, जिसने ट्रांसपोर्टेशन का काम आसान बनाया है। देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अब हरियाणा में अमेरिका जैसी सड़कें विकसित करने का दावा किया है। विधानसभा चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गड़करी ने कहा कि राज्य में अमेरिका जैसी सड़कें बनाई जाएंगी। मालूम हो आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना तय है।

अमेरिका से बेहतर होगा नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर

गड़करी ने कहा कि हरियाणा काने शनल इंफ्रास्ट्रक्चर इसी साल के अंत तक अमेरिका से बेहतर हो जाएगा।आपको बता दें भारत का सड़क नेटवर्क क़रीब क़रीब अमेरिका के बराबर ही है।

अमेरिका और भारत का सड़क नेटवर्क

भारत में सड़क नेटवर्क करीब 66.71 लाख किलोमीटर का है. नेशनल हाईवे की बात करें भारत में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 1.46 लाख किलोमीटर है। यह देश की कुल सड़क लंबाई का क़रीब 2% है। प्रति 1 हजार लोगों पर सड़क की लंबाई भारत में 1 हजार लोगों पर सड़क की लंबाई का आँकड़ा महज़ 5.13 किलोमीटर है.

अमेरिका में सड़क नेटवर्क लगभग 68.03 लाख किलोमीटर लंबा है. अमेरिका के नेशनल हाईवे की लंबाई 2.64 लाख किलोमीटर है। इसमें 78,000 किलोमीटर सड़कें इंटर स्टेट हाईवे सिस्टम का हिस्सा हैं। प्रति 1000 लोगों पर सड़कों की लंबाई लगभग 20.1 किलोमीटर है. यह भारत के मुक़ाबले चार गुना ज्यादा है.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मदतान होगा। जिसके चलते बीजेपी के सभी बड़े नेताओं की राज्य में एक के बाद एक रैली हो रही है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में 5 पर बीजेपी को और  5 पर  कांग्रेस ने जीत दर्ज की. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।