India is ‘dependent’ : भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद बिगड़ चुके हैं. 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया है. तब से ही दोनों देश के बीच औपचारिक रुप से व्यापार बंद हो गया था. पाकिस्तान की तरफ से ही ये व्यापार बंद करने का ऐलान किया गया था.
इससे पहले वर्ष 2016 में कश्मीर के उरी में हमले के बाद भी दोनों देशों के बीच माहौल बेहद तनाव पूर्ण हो गया था. जिसका असर व्यापार पर भी पड़ा था. लेकिन व्यापार बंद होने और इतनी दुश्मनी के बाद भी दोनों देश एक-दूसरे से कई चीजों का आयात-निर्यात करते हैं. इसमें कई वस्तुएं ऐसी हैं जो दोनों ही देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
क्या मंगाता है भारत :
दैनिक जरूरतों को देखते हुए भारत पाकिस्तान से सेंधा नमक, ब्यूटी प्रोडक्ट, मुल्तानी मिट्टी, तांबा, तांबे के सामान, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के समान, फल ,ऊन और चूना पत्थर व ड्राई फ्रूटस, कॉटन चश्मों के लेंस ऑर्गेनिक केमिकल्स भारत मंगाता है. इसमें से सेंधा नमक एक ऐसी चीज़ है, जिसके लिए भारत सिर्फ पाकिस्तान पर निर्भर है.
भारत में व्रत में होता है सेंधा नमक का इस्तेमाल
पाकिस्तान से भारत में आता सेंधा नमक भारत के हर-घर में इस्तेमाल होता है। इसे लोग व्रत के भोजन में इस्तेमाल करते हैं. भारत में सेंधा नमक की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग दिल्ली, कोच्चि, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में होती है. हालांकि अब पाकिस्तान से भारत ने सेंधा नमक का आयात बेहद कम कर दिया है.
भारत ने पाकिस्तान का विकल्प ढूंढते हुए सऊदी अरब से सेंधा नमक का आयात करना शुरू कर दिया है. इससे पहले साल 2018-19 में जब पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार होता था, तब भारत ने पाकिस्तान से 99 प्रतिशत सेंधा नमक पाकिस्तान से ही मंगाया था. इसके बाद 2019-20 में सऊदी अरब से सेंधा नमक मंगाना शुरू कर दिया है.
2019 से तक इतना था भारत से आयात और निर्यात
दिल्ली में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्तालय की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018-19 में भारत से पाकिस्तान ने 2066.56 मिलियन डॉलर का निर्यात किया. वहीं 494.87 मिलियन डॉलर का आयात हुआ. भारत से पाकिस्तान को निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में कपास, ऑर्गेनिक केमिकल्स, पशु चारा सहित खाद्य उत्पाद, खाद्य सब्जियां, प्लास्टिक के सामान, मानव निर्मित रेशा, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं.