भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैचे की पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 रन पर ढेर हो गई जोकि उनका घरेलू मैदान में अब तक का सबसे कम स्कोर है.
पहली पारी में शर्मनाक बल्लेबाजी करने के बाद जब दूसरी पारी में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया और अपना ही 34 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 464 के रन रेट से सबसे तेज 450 से अधिक रनों का स्कोर बना डाला.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाते हुए 136 रनों की साझेदारी कर डाली. इसके बाद सरफराज और पंत ने चौथे विकेट के लिए 177 रन जोड़े. इन दोनों मजबूत पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने सबसे तेज 450 रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना डाला.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी के 99.3 ओवरों में 4.64 के रन रेट से 462 रन बनाए. दूसरी पारी में 462 रन पर आउट होने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड टीम को 107 रनों का लक्ष्य दिया है. इतने कम रनों का लक्ष्य मिलने के बाद न्यूजीलैंड 36 साल बाद भारत की सरजमीन पर जीत के करीब पहुंच गया है.
बता दें कि भारत ने पहली पारी में महज 46 रन ही बनाए थे, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त पर पहुंच गई थी. पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 462 रन बना डाले.
भारत की ओर से सरफराज खान ने 195 गेंदों पर 18 चौकों ओर 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए, वहीं ने भी 9 चौके और 05 छक्के जड़कर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. कल टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन न्यूजीलैंड की टीम जीत के लिए मैदान में उतरेगी. अगर भारतीय गेंदबाजों कोई करिश्मा नहीं कर पाए तो न्यूजीलैंड आसानी से जीत हासिल कर लेगी.