IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज अब तक बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले लगातार दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा.

बेंगलुरु और पुणे में टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद अब मुंबई हैं. जहां दोनो टीम के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाना हैं. इस मैदान पर पिछला टेस्ट मैच भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की थी.

वानखेड़े स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? :

भारतीय टीम का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन ज्यादा खास नहीं. 1975 से इस ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से 12 जीते हैं. भारतीय टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं.

मुंबई के इस मैदान पर भारत ने अपने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच हारा है. 2012 में इंग्लैंड ने भारत को मुंबई में 10 विकेट से हराया था. चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत 327 रन बनाए थे. इसके बाद मेहमान टीम ने एलिस्टर कुक और केविन पीटरसन के शतकों के साथ 86 रनों की बढ़त ले ली. भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 142 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड ने 57 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया था.

न्यूजीलैंड के लिए खास है ये मैदान :

यहां पिछला मैच 3 साल पहले 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही खेला गया था और वो मैच टीम इंडिया ने जीता था. फिर भी ये मैदान न्यूजीलैंड के लिए खास है क्योंकि यहां उसके इतिहास के दो बेहतरीन पल आए हैं.

बात 2021 वाले टेस्ट की ही करें, तो उस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे और ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे ही गेंदबाज बने थे. वहीं 36 साल पहले 1988 में इसी मैदान पर उसने टीम इंडिया के खिलाफ अपनी पिछली जीत दर्ज की थी.

उसके बाद कीवी टीम ने इसी बार भारत आकर कोई टेस्ट जीता. वैसे इस मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें 2 भारत के हिस्से आए और 1 न्यूजीलैंड के लिए. अब टीम इंडिया तो यही उम्मीद करेगी कि वो 2021 वाली सफलता दोहरा पाए