IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में न्यूजीलैंड की मेजबानी में व्यस्त है लेकिन घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम अभी तक फिसड्डी साबित हुई और मेजबान टीम ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.
लेकिन अब सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है ऐसे में आखिरी मैच में मुख्य कोच गौतम और कप्तान रोहित शर्मा कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता हैं.
📍 Wankhede Stadium, Mumbai
Gearing 🆙 for the 3rd and Final #INDvNZ Test 👌👌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/M9ZNLkQCsQ
— BCCI (@BCCI) October 30, 2024
भारत ने बेंगलुरु में एक अलग कॉम्बिनेशन खिलाया था. और फिर वहां मिली हार के बाद पुणे में 3 बदलाव किए थे. जिसमें पहला टेस्ट खेलने वाले केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, और कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी.
जबकि इनकी जगह शुभमन गिल, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला था. जिसमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. ऐसे में अब क्लीन स्वीप टालने के लिए टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.