IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज अब तक बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले लगातार दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा.

बेंगलुरु और पुणे में टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद अब मुंबई हैं. जहां दोनो टीम के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर है. सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचने के लिए भारत इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगा. वहीं न्यूजीलैंड इस मैच में भी बेंगलुरु और पुणे वाला प्रदर्शन दोहराना चाहेगी.

वानखेड़े स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? :

भारतीय टीम का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन ज्यादा खास नहीं. 1975 से इस ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से 12 जीते हैं. भारतीय टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं.मुंबई के इस मैदान पर भारत ने अपने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच हारा है.

2012 में इंग्लैंड ने भारत को मुंबई में 10 विकेट से हराया था. चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत 327 रन बनाए थे. इसके बाद मेहमान टीम ने एलिस्टर कुक और केविन पीटरसन के शतकों के साथ 86 रनों की बढ़त ले ली. भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 142 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड ने 57 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया था.

न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), एजाज पटेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ’रुरके, जैकब डफी.

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर.