IND vs ENG T20: भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी. भारतीय टीम में दिग्गज स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे.

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार रात केवल टी20 के लिए टीम का ऐलान किया. वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाद में टीम का ऐलान होगा.

IND vs ENG T20 मोहम्मद शमी की वापसी :

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुना गया है. उनकी दो साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. मोहम्मद शमी आखिरी बार टी20 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. वहीं भारत के लिए आखिरी बार 2023 साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह दी गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी. पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.

IND vs ENG T20 शुभमन-पंत और यशस्वी टीम से बाहर :

बीसीसीआई ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को ब्रेक दिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. लेकिन इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. यशस्वी जयसवाल भी टी20 टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.

IND vs ENG T20 इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

यह भी पढ़े: https://akhbaartimes.com/post-office-fd-1-year-10-lakh/