INDvsBAN: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया तीन टी20 सीरीज की शुरुआत आज बांग्लादेश के साथ करने वाली है। पहला मुक़ाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्वालियर को 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच की मेज़बानी मिली है। इससे पहले साल 2010 में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

भारत ने इससे पहले टी-20 सीरीज श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली थी और जीत दर्ज की थी। भारत ने बांग्लादेश को भी टेस्ट में आसानी से हराया है। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में उतर रही टीम इंडिया एक अलग रंग में नज़र आने वाली है। टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर की नज़र होगी कि बांग्लादेश टीम का क्लीन स्वीप करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाए और इस टी-20 सीरीज की शुरुआत जीत हो।

सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज की शुरुआत होने से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को शिवम दुबे के रूप में एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, दुबे बैक इंजरी यानि पीठ में चोट के चलते तीनों टी-20 मैच से बाहर हो गए। ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम को एक बैलेंस देने में मदद करते हैं।

दुबे की जगह तिलक वर्मा की एंट्री

इंजरी की वजह से शिवम दुबे के टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को टीम में शामिल कर लिया। तिलक आज सुबह ग्वालियर में टीम इंडिया से जुड़ गए। 21 वर्षीय तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 4 वनडे और 21 टी-20 मुक़ाबले खेले हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली,मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.