IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर विवाद हो गया है. ये विवाद यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर हुआ है. कमिंस की बाउंसर पर यशस्वी ने पुल किया और गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई.

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट दिया और फिर मेजबान टीम ने रिव्यू लिया. तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दे दिया और यहीं विवाद हो गया.

ये विवाद इसलिए हुआ क्योंकि रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और दस्तानों के पास से गई तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी. इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट दे दिया. ये फैसला देख मैदान पर मौजूदा भारतीय दर्शकों ने बवाल काट दिया और हंगमा मचाने लगे. भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया. यशस्वी शतक से चूक गए. उन्होंने 84 रन बनाए.

ये पहली बार नहीं है जब इस सीरीज(IND vs AUS) में तीसरे अंपायर ने गलत फैसला दिया हो. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी केएल राहुल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था. राहुल को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया था जिसमें स्निको मीटर में कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिले थे.

गेंद राहुल के पैड पर लगी थी जो स्निको मीटर में दिखाई दिया था, लेकिन बैट से लगने के सबूत नहीं थे. इस रिव्यू में साफ पता चल रहा था कि अगर बैट से गेंद लगी तो है तो फिर स्निको में दो बार हलचल होनी चाहिए, लेकिन वो हुई थी एक बार और ये हलचल गेंद से पैड के टकराने की थी ये साफ पता चल रहा था. हालांकि तीसरे अंपायर ने फिर भी राहुल को आउट दे दिया था.

IND vs AUS

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल के रन आउट का मुद्दा विवाद का विषय बना रहा था. विराट और जायसवाल के बीच आपस में तालमेल की कमी के चलते जायसवाल 86 रन बना कर रन आउट हो गए थे. इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत दो गुटों में बंटा हुआ है

क्योंकि काफी लोग कोहली तो कुछ फैंस औरल एक्सपर्ट्स जायसवाल के सपोर्ट में बयान दे रहे हैं. अब इस घटना के दौरान मदान पर मौजूद रहे स्टिव स्मिथ ने इस रन आउट के मामले पर बयान जिया हैं.

स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि, “ऐसा लगा जैसे जायसवाल ने हां कहा और दौड़ पड़े, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें वापस जाने को कहा. बात इतनी सी है, लेकिन माफ कीजिएगा मैंने इससे ज्यादा कुछ देखा और सुना नहीं था.”

IND vs AUS आखिर क्या है माजरा?

यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने की घटना भारतीय पारी के 41वें ओवर में हुई, जब उनकी विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप 102 रनों की हो चुकी थी. जायसवाल गेंद को मिड-ऑन की दिशा में टहलाते ही भाग पड़े थे, वहीं विराट कोहली ने एक-दो कदम आगे बढ़ाए लेकिन फिर भागने से इनकार कर दिया था.

जायसवाल ने विराट का इशारा देखा ही नहीं और भागते-भागते नॉन-स्ट्राइकिंग एंड तक आ पहुंचे. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि इतने में जायसवाल वापस जाते तब तक विकेटकीपर एलेक्स कैरी बेल्स उड़ा चुके थे.

ये भी पढ़ें: UP Roadways Bus: यूपी में रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, ट्रेनों की तरह अब बसों में सोते हुए कर सकेंगे आरामदायक यात्रा