IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पाँचवाँ और अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा था.जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंतिम मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की इस करारी हार के बाद करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल टूट गए. इसी के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की रेस से बाहर हो गई हैं. वहीं भारत को हराने वाली कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया को मिला था 162 रनों का लक्ष्य :

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह लंच ब्रेक के बाद एक ही ओवर गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर ऑलआउट हुई. भारत के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल साबित हुए.

ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेल भारत को दूसरी पारी में 150 के स्कोर के पार जाने में मदद की. भारत की दूसरी पारी में 157 रनों पर सिमट गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला.

कब और कहां होगा WTC 2025 का फाइनल?

बता दें कि आईसीसी की तरफ से पहले ही WTC फाइनल के लिए तीराख और वेन्यू तय किया जा चुका है. यह खिताबी मुकाबले लंदन के लॉर्डस स्टेडियम में 11 से 15 जून, 2025 के बीच खेला जाएगा. वहीं 16 जून को जरूरत पड़ने पर रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि लॉर्ड्स में पहली बार WTC खेला जाएगा.

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया है डिफेंडिंग चैंपियन :

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की डिफेंडिंग चैंपियन है. 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मैच खेला गया था. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

इस बार तीसरे एडीशन का फाइनल खेला जाएगा. सबसे पहले एडीशन का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. फिर दूसरे एडीशन का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. अब तीसरे एडीशन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी.

यह भी पढ़े : https://akhbaartimes.com/india-vs-australia-jasprit-bumrah-record/