टीम इंडिया आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार है और इस बार टीम के साथ चेतेश्वर पुजारा का साथ नहीं होगा. हाल ही में कीवी टीम के साथ हुई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि उन्हें पुजारा के लिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी जगह बना देना चाहिए.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो-बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में उसके घर में मात दी है जिसमें पुजारा का योगदान अहम रहा था. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में जितनी जल्दी हो सके जगह बना देनी चाहिए. उथप्पा ने इस बदलाव को लेकर कारण भी गिनाए हैं.
उथप्पा ने कहा जितनी जल्दी हो सके पुजारा को जगह दोः
उन्होंने कहा कि पुजारा की जगह 3 नंबर पर गिल अपनी भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने अच्छी फॉर्म भी दिखाई हैं, लेकिन उनके खेल में कुछ तकनीकी पहली भी हैं. जिनसे मुश्किलें हुई हैं. हालांकि भारत जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर खेलने उतरा था तो इस समय गिल ने अच्छा प्रर्दशन किया था हालांकि गिल नंबर 3 पर खेलने के लिए आदर्श खिलाड़ी नहीं है जो विरोधी टीम के कई ओवर खाकर उन्हें परेशान कर सकें. जैसे पुजारा करते हैं और इसलिए ही वह वहां जरुरी है.
उथप्पा ने कहा, हमारे पास नंबर 1 से लेकर 6 नंबर तक ज्यादातर आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन हमें वहां चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ और विल यंग जैसे बल्लेबाजों की जरुरत है. हमें वहां हमेशा ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो टीम में एंकर की भूमिका निभा सके और एक छोर को थाम कर रखे. ताकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी अपनी कला का प्रर्दशन कर सके.
उन्होंने कहा कि पुजारा जैसे खिलाड़ी के होने से विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को अपना स्वाभाविक खेल खेलने में मदद मिलती है. जिससे पारी को भी मजबूती मिलती और अच्छा स्कोर भी बनता है. इससे पहले भी ये खिलाड़ी पुजारा के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऐसी साझेदारियां बना चुके हैं.